
देहारादून के सेलाकुई में हुआ हादसा, डंपर की सीट में फंसे चालक को कतार की मदद से निकाला बाहर
देहरादून। सेलाकुई में सड़क हादसा हुआ है। बीती रात सड़क किनारे खड़े खनन सामाग्री से भरे एक डंपर से कंटेनर टकरा गया। टक्कर लगने के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चल रहे बीटेक छात्रों को रौंदते हुए आम के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आम का पेड़ भी टूटकर गिर गया। तीन छात्रों में 19 वर्षीय मनीष निवासी लखनऊ, यूपी और 20 वर्षीय विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर, यूपी की मौके पर ही मौत हो गई।
~ संवाददाता (जनमत टुडे)