Connect with us
Urvashi Rautela

मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने गोल्डन वीजा दिया, 12 घंटे में दुबई का गोल्डन वीजा हासिल हुआ

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम उन विशिष्ट लोगों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात याानी यूएई ने गोल्डन वीजा दिया है। अपनी इस खुशी को अपने लाखों फैंस के साथ उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि वह भारत की पहली महिला बन गई हैं जिन्हें महज 12 घंटे में दुबई का गोल्डन वीजा हासिल हुआ है। गोल्डन वीजा दस साल का रेजिडेंट परमिट है। जिसे यूएई खास लोगों को ही प्रदान करता है। इस खास सेवा की शुरुआत 2019 में की गई थी। यूएई ने इसकी शुरूआत निवेशकों व व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए की थी।

उर्वशी से पहले भारतीय अभिनेता संजय दत्त को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है। गोल्डन वीजा देने के लिए उर्वशी ने यूएई सरकार का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि यह उनके व उनके परिवार के लिए गर्व का मौका है। इस अद्भुत पहचान से वह अभिभूत हैं। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने बताया कि उर्वशी इस समय कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट व टूर में व्यस्त हैं।

Continue Reading

जनमत टुडे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें - [email protected]

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in मनोरंजन

Trending News